बिष्टुपुर में ट्रैफिक जांच के दौरान दंपति से कथित बदसलूकी, महिला गंभीर रूप से घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साई मंदिर के समीप ट्रैफिक जांच के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक दंपति पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार का शिकार हो गया। इस घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर निवासी दंपति स्कूटी से सोनारी जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक जांच में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि स्कूटी चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दंपति का आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का दिए जाने से स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीर आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर ट्रैफिक प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ट्रैफिक प्रभारी ने मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।


