नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 103 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमण के 3970 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार देश में अब तक 85940 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि 30153 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुक हैं और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. देश में अब कोरोना संक्रमण के 55787 एक्टिव मामले हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा 1068 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125 और दिल्ली में 123 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.वहीं उत्तर प्रदेश में 95, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 71, तेलंगाना में 34, कनाज़्टक में 36, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 2, और मेघालय में 1 व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है.