भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन:भ्रष्टाचार, खासकर राजनीतिक भ्रष्टाचार, चरम पर: सरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय के द्वारा राज्य मे बढ़ती भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 11 अक्टूबर को राजधानी रांची मे भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मलेन का आयोजन कर रहे हैँ, जिसमे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच पांच प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है.इसकी जानकारी विधायक सरयू राय ने एक वार्ता के दौरान दी
उन्होंने कहा कि 48 साल पहले बिहार में एक छात्र आंदोलन हुआ था. तब आज का झारखंड बिहार के साथ था. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुशिक्षा इस आंदोलन के मुख्य मुद्दा थे. तब भारत को गणराज्य घोषित हुए मात्र 24 साल और आजाद हुए मात्र 27 साल हुए थे. आजादी के आंदोलन की खुमार पुरी तरह खत्म नहीं हुई थी. आजादी की लड़ाई के अप्रतिम योद्धा और जेपी के नाम से प्रसिद्ध श्री जय प्रकाश नारायण की अगुआई में तत्कालीन युवा पीढ़ी ने उपर्युक्त मुद्दों पर छात्र-युवा आंदोलन का एक इतिहास रचा.
आंदोलन को दबाने के लिए देश में पहली बार आपातकाल लगा. आपातकाल में संसद के लिये चुनाव हुए. केंद्र की कांग्रेस सरकार सत्ताच्युत हुई.
[su_youtube url=”https://youtu.be/zPXnV5XlhH0″]
जेपी ने आंदोलन का लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन रखा था, सत्ता परिवर्तन नहीं. सत्ता परिवर्तन तो आंदोलन का एक पड़ाव भर था. परंतु सत्ता परिवर्तन के पहले पड़ाव पर ही व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन ने दम तोड़ दिया. आंदोलन की अगुआई करने वाली पीढ़ी ने राज्य में लंबे समय तक शासन किया. परंतु भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, कुशिक्षा के मुद्दे आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक है. इस बीच सत्तारूढ़ हुए अधिकांश आंदोलनकारी नेताओं की जमात ने व्यवस्था तो नहीं बदला, अपना चरित्र अवश्य बदल लिया.
व्यवस्था परिवर्तन के संदर्भ में उपर्युक्त मुद्दे आज भी पूर्ववत प्रासंगिक हैं. भ्रष्टाचार, खासकर राजनीतिक भ्रष्टाचार, चरम पर है. समस्त जनजीवन और शासकीय व्यवस्था हर स्तर पर इससे बुरी तरह आक्रांत है. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि समाज व्यवस्था के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्त कठिनाइयों की जड़ में आर्थिक-राजनीतिक भ्रष्टाचार का प्रभाव है. समाज व्यवस्था में हो रही गिरावट को रोकने के लिए आज भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज देने की जरूरत है. आम जन, खासकर युवा मन, को इससे जोड़ने की जरूरत महसूस हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए आगामी 11 अक्तूबर 2022, रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से राँची में एक “भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन” आयोजित है.
प्रयास है कि सम्मेलन में झारखंड के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से कम से कम 5 प्रतिनिधि अवश्य भाग लें. आमंत्रित प्रतिनिधियों की सहभागिता पंजीकरण के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी. जो प्रतिभागी सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं वे कृपया मोबाईल नम्बर 8877537777 पर मिसकॉल अथवा व्हाट्सएप भेजकर पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन जारी है. सम्मेलन में भ्रष्टाचार विरोधी दीर्घकालिक अभियान चलाने पर विमर्श होगा और कार्यक्रम तय किये जायेंगे।