नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया के 213 देशों फैल चुके कोरोना वायरस से संक्रमण रोजाना हजारों नये मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 82,247 नए कोरोना वायरस से संक्रण के नये मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,617 का वृद्धि हो गयी है. व जानकारी के अनुसार दुनियाभर में अब तक 48 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3.16 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है.वहीं 1,856,188 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 71 प्रतितशत कोरोना के मामले सिफज़् दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीडि़तों की संख्या करीब 34 लाख है. दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं, जहां 1,527,654 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुये हैं, वहीं 90,978 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 34,636 लोगों की मौतों के साथ कुल 243,695 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस और स्पेन से कम है. इसके बाद ब्राजील, इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, भारत, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.स्पेन, इटली, यूके, रूस, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा चार देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन दस देशों में कुल 34 लाख 23 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका, स्पेन, इटली,फ्रांस, ब्रिटेन ये पाँच देश ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.