संतोष चौरसिया की रिपोट
वीरपुर, बेगूसराय:वीरपुर प्रखंड के 8 स्कूलों में सोमवार को 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। इसमें पहली जनवरी 2008 से 15 मार्च 2010 के बीच की जन्म तिथि वाले बच्चे टीका से लाभान्वित हुए। पीएचसी के हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर व पीएचसी प्रभारी सुशील कुमार गोयनका ने बताया कि पीएचसी की टीम ने मध्य विद्यालय मुजफ्फराडीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखवा,मध्य विद्यालय नौलागढ़,उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली,मध्य विद्यालय जगदर,मध्य विद्यालय बरैपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक और मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के बच्चों का टीकाकरण किया गया। मौके पर एचएम संत कुमार सहनी, क्षमा कुमारी,राम नरेश चौधरी,मनोज कुमार ठाकुर,सुकुमार सहनी,शंकर महतो,सत्य नारायण दास,शम्भू पासवान आदि मौजूद थे।