मध्यप्रदेश -: जबलपुर में आज सेम्पल जांच रिपोर्ट में फिर एक कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया है. जिसके चलते अब जबलपुर में कोरोना पाजिटिव केसों की संख्या दो हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरत रहा है.
बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सेम्पल भेजकर जांच कराई जा रही है. भेजे गए 29 सेम्पल में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. कोरोना पाजिटिव को दवाईयां दी गई है, इसके पहले एक और कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया था. जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिव केसो की संख्या दो हो गई है. डाक्टरों का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से सतर्क है.
लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर तत्काल दवाइयां दी जा रही है.