बछवाड़ा में दो महिला समेत अठ्ठारह व्यक्ति के कोरोना पोजेटीव पाए जाने से इलाके में मचा हड़कंम्प
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ,(बछबाड़ा)कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या में दिन प्रतिदिन लगातार वृद्धि होने से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में रविवार को दो महिला समेत कुल अठ्ठारह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है । मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के धरमपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी 26 वर्षीय पुरुष,चमथा वार्ड संख्या 10 निवासी 50 वर्षीय पुरूष,दादुपुर पंचायत के समसीपुर गांव वार्ड संख्या 03 निवासी 38 वर्षीय पुरुष, अरबा पंचायत के मजोशडीह वार्ड संख्या 8 निवासी 22 वर्षीय पुरुष,गोविन्दपुर तीन पचायत के राजापुर वार्ड 9 निवासी 25 वर्षीय पुरूष,रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी 32 वर्षीय पुरुष,फतेहा पंचायत के वार्ड 2 निवासी 36 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय महिला,चिरंजीवीपुर पंचायत के तेमूहा गांव के वार्ड 11 निवासी 50 वर्षीय पुरुष,रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 37 वर्षीय महिला,16 वर्षीय पुरुष व 18 वर्षीय पुरुष तथा गोधना पंचायत के नवादा गांव स्थित वार्ड संख्या 12 निवासी 39 वर्षीय पुरुष व वार्ड 03 निवासी 40 वर्षीय,39 वर्षीय,35 वर्षीय,16 वर्षीय व 14 वर्षीय पुरूष जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । उन्होंने बताया कि करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सम्पर्कित सभी लोगों का करोना जांच किया जा रहा है । करोना महामारी संंक्रमण को देखते हुए करोना संक्रमित व्यक्ति के घर समेत समूचे मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार के निर्देश का पालन करे, एक दुसरे से दुरी बनाकर रखे,मास्क लगावे व अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत विभिन्न पंचायत में इस महामारी से बचाव के लिए दिये जा रहे कोविड वेक्सीन आवश्य ले और सुरक्षित रहे । साथ ही किसी भी परिस्थिति में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करे ।