जमशेदपुर के ह्युमपाईप मैदान मे बिजली के सब स्टेशन बैठाये जाने के विवाद को लेकर ह्युमपाईप निवासी एवं पास के निर्मल नगर निवासी आपस मे उलझ पड़े, इस उलझन के कारण जुस्को विद्दूत विभाग ने कार्य को रोक दिया.बता दें की ह्युमपाईप दुर्गा पूजा मैदान को जुस्को विद्दूत विभाग ने सब स्टेशन बैठाये जाने के लिए चिन्हित किया गया, इस मैदान का एक छोर निर्मल नगर के तरफ है तो दूसरा ह्युमपाईप के तरफ है, विभाग ने पूर्व मे निर्मल नगर के छोर मे सब स्टेशन बैठाने का स्थान तय किया था,
लेकिन वहां के बस्तीवासियों के विरोध के बाद शुक्रवार को ह्युमपाईप के छोर मे सब स्टेशन बैठाने हेतु कार्य शुरू किया गया लेकिन यहाँ भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा, यहाँ तक की दोनों बस्ती के लोग ही यहाँ उलझ पड़े, ह्युमपाईप के लोगों ने कहा की यह सार्वजनिक स्थल है जहाँ बच्चों के खेल कूद से
लेकर तमाम सामाजिक एवं धार्मिक कार्य संपन्न होते है इस कारण यहाँ विद्दूत सब स्टेशन नहीं बैठना चाहिए, वहीँ निर्मल नगर के लोगों के अनुसार बस्ती के लोगों ने ही जुस्को से बिजली के कनेक्शन का आवेदन दिया था, लेकिन निर्मल नगर के छोर मे दुर्गा पूजा की बेदी बनी हुई है, जिस कारण उन्होने मैदान के दूसरे छोर मे सब स्टेशन बैठाये जाने का अनुरोध किया था. इस विवाद के बाद फिलहाल जुस्को विद्दूत विभाग ने कार्य को रोक दिया है.