बिहार उप ब्युरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना( बिहार)विगत एक महीने से कश्मीर की घाटियों में हिन्दूओं को चुन चुन कर मारना,खासकर बिहारी हिन्दूओं की इस्लामिक आतंकियों के हत्या पर विहिप बजरंगदल के सह प्रदेश संयोजक शुभम भारद्वाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। शुभम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देशभर में हिन्दुएकता देखते हुए इस्लामिक जिहादी घबराए हुए हैं।इसलिए कश्मीर में निर्दोष अल्पसंख्यक हिन्दूओं की हत्या कर गजवा ऐ हिन्द का नापाक मंसूबा पाल रहे हैं.
ठंड के समय में काफी संख्या में कश्मीरी मुसलमान बिहार आकर कम्बल व अन्य गर्म कपड़े बेचते हैं।यह सिलसिला नही रुका तो सम्भव है कि यहां का हिन्दू समाज उन कश्मीरी फेरी वालों को यहां बर्दास्त ना करे और कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। भारत सरकार आतंकियों को जड़ से मिटाने हेतु बिहार के ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भर्ती सेना में करे