कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना तन-मन धन लगाकर गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को जिताने का कार्य करें: आनंद बिहारी दुबे
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि 09-जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती (तीन धनुष) छाप पर वोट देने के लिए विगत दिनों जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चुनाव तैयारी समिति के बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सभी जिला पदाधिकारी, सभी वरिष्ठ नेता, सभी अग्रणी संगठन एवं विभाग के चेयरमैन/अध्यक्ष, प्रखण्ड संगठन प्रभारी, मण्डल संगठन पर्यवेक्षक, 20 सूत्रीय सदस्य, 15 सूत्रीय सदस्य, सम्मानित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता अपना तन-मन-यथा शक्ति धन लगाकर हर हाल में प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें।
कांग्रेस पार्टी का एक एक सिपाही मतदान के दिन सुबह 6.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक बुथ पर विराजमान रहे साथ ही बुथ प्रबंधन में योगदान दें। सभी कांग्रेसजन सिर्फ और सिर्फ यह मन में ठान लें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए योगदान देना है। राहुल गाँधी के माध्यम से ही हर गरीब महिला को एक लाख, 30 लाख रिक्त सरकारी नौकरी पर नौजवान को बहाल करना, पढ़े लिखे नौजवान को अप्रेंटिस गारंटी के तहत एक लाख मिलेंगे, अग्निवीर योजना रद्द करके स्थाई बहाली प्रारंभ करना है,
जीएसटी को कम करना एवं सरल बनाना है, सामाजिक जनगणना करके सभी का विकास सुनिश्चित करना है, मनरेगा में दैनिक भत्ता ₹400 करना है, 25 लाख तक स्वास्थ्य सुविधा लाना है, सबसे बड़ा आंदोलन संविधान का रक्षा करना है, इन्हीं सब बातों को मुख्य उद्देश्य बनाकर आम जनता से अपील है कि आप अपने भविष्य, बच्चों के भविष्य को देखते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को वोट दें और अपना भविष्य सुरक्षित बनाने में सभी लोग एक कदम आगे बढ़े।
जैसा कि आप सबों को पता है विगत 10 वर्षों में भाजपा के वर्तमान सांसद ने जमशेदपुर के वासियों को कोई भी सुविधा दिलाने में असमर्थ रहे हैं, उनका एक भी काम गिनती योग नहीं रहा है, कई गांव में तो लोग उन्हें देखें तक भी नहीं है। यह जनता का अपमान है, आम जनता ने 10 वर्षों तक लगातार सांसद बनाया। उसके लिए कोई भी कार्य करने में असफल रहे हैं। यही मुद्दा गठबंधन सरकार को लाने में अहम भूमिका निभा रही है।