भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज गुरूवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हो गए. अनिल एंटोनी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. वे इससे पहले केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक थे. बीबीसी डॉक्युमेंट्री विवाद के बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी. भाजपा नेता पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और पार्टी की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने आज एक औपचारिक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता का अपनी पार्टी में स्वागत किया.
गौरतलब है कि अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं जो केंद्रीय रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अनिल एंटनी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं. उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस के एक बहुत ही शुभ दिन पर अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हुए हैं. अनिल ने हाल ही में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री कॉन्ट्रो के बारे में कहा था कि कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ऊंचाइयों पर पहुंच रही है. बीजेपी वह पार्टी है जो भारत और उसके 140 करोड़ नागरिकों की परवाह करती है. हमें उन पर पूरा विश्वास है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो सत्र को ठीक से नहीं चलने दे रही.
हिंदी में अपने भाषण की शुरूआत करते हुए अनिल एंटनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास अगले पच्चीस साल में देश को विकसित देश बनाने के लिए एक विजन है. एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं. पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता है उनकी प्रतिक्रिया वाले सवाल पर अनिल ने कहा कि वे मेरे पिता है, उनके प्रति पूरा सम्मान है और प्यार है, लेकिन हमारी ओपिनियन अलग है. आगे भी उनका मेरे लिए और मेरा उनके लिए प्यार और सम्मान वैसा ही रहेगा.