सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगे गये सूचना एवं सुसंगत कागजात उपलब्ध कराने के संबंध में आर टी आई विभाग पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन कमलेश कुमार ने जन सूचना पदाधिकारी सह बागबेड़ा थाना पदाधिकारी का कराया ध्यान आकृष्ट
ज्ञात हो की सुनील कुमार पिल्लै रेल कर्मचारी को प्रताड़ित कर आत्म दाह करने को मजबूर किया थे जिनकी मृत्यु 2 जुलाई 2023 को हुई इसके अंतर्गत बागबेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया था । सुनील कुमार पिल्लै रेल कर्मचारी के पिता एवम सामाजिक सहयोग से अर्जित क्लब की जमीन पर व्यवसाय ओम प्रकाश कसेरा के द्वारा थाना में कागजात जमा किया गया था ।
आत्मदाह कराने के क्रियाकलाप में मुख्य भूमिका होने के नाते उनके विरुद्ध क्या क्या कार्रवाई हुई है ? उसकी सुचना एवं सुसंगत कागजात अप्रमाणित करने कि की मांग
अतः दर्ज एफआईआर के अनुसार थाना प्रभारी के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है