झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं सदस्यता अभियान बोकारो जिला के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजू मुखी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने के बाद बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव मंत्री एवं विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे श्रीलाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू समेत प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने बैजू मुखी के निधन पर अपने शोक संवेदनाएं प्रेषित कर उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है श्री तिवारी ने बताया कि जीवन पर्यंत बैजू मुखी 24 कैरेट पीयोर कांग्रेस के सिपाही के रूप में कार्य करते रहें उनके निधन से पूरे कोलाहन में कांग्रेस जन शोक संतप्त है और सभी ने उनके परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिला कांग्रेस कार्यालय का झंडा स्वर्गीय मुखी के सम्मान में 3 दिनों के लिए झुका दिया गया है