आज दिनांक 23.10.2021 को आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल श्री चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप (भा.प्र.से.) के जामताड़ा आगमन पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तदोपरांत पुष्प गुच्छ देकर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जामताड़ा श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी ने आयुक्त का स्वागत किया।
परिसदन जामताड़ा में अल्प विश्राम के उपरांत आयुक्त, संताल परगना, दुमका समाहरणालय, जामताड़ा स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका श्री चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप (भा.प्र.से.) ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) सहित अन्य अधिकारी के साथ समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को दाखिल खारिज, भू अर्जन से लंबित मामले, भूमि हस्तांतरण, जीएम लैंड, राजस्व संग्रहण मामले, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों सहित विभिन्न बिंदुओं पर अद्यतन वस्तुस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज हेतु लोगों को जागरूक करें, दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का अविलंब निस्तारण करें। उत्तराधिकार से संबंधित मामले में भी आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के लिए कैंप लगाएं ताकि लोगों को पता चले कि प्रखंड/पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज का काम हो रहा है।
उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों को दाखिल खारिज/उत्तराधिकार के मामले के त्वरित निष्पादन हेतु लक्ष्य दें एवं उनसे प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
भू अर्जन से संबंधित मामले को लेकर उन्होंने डीएलएओ को प्राथमिकता के तौर पर लंबित कार्यों एवं भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं भूमि हस्तांतरण को लेकर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो योजनाएँ भू-अर्जन, भूमि अधिग्रहण के कारण लंबित है उन योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने ई कोर्ट के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सप्ताह में 02 दिन ई कोर्ट अनिवार्य रूप से करें।
वहीं आयुक्त ने करमाटांड के अंचल अधिकारी के विगत छः महीने में 119 लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर उनके कार्य का प्रशंसा किया।
बैठक में उन्होंने मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान एवं डाकुवा के कुल रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उनके सम्मान राशि के भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने हल्का कर्मचारियों को प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठने एवं कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में भु-लगान, नीलाम पत्र, अतिक्रमण, भू-हस्तांतरण से संबंधित मामले एवं गैर मजरूआ भूमि से संबंधित मामलों में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को राजस्व में वृद्धि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को सभी कार्यों से संबंधित कार्यवार एवं समयवार प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को सभी मामलों को अपडेट करने का निर्देश दिया साथ ही जिसका निस्तारण हो गया है उसे भी अपडेट करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, सभी अंचल अधिकारी जामताड़ा जिला सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।