*राज्य में एक बार फिर से बनने जा रही महागठबंधन की सरकार : महतो*
– *कोल्हान दौरे के क्रम में सरायकेला पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*
–
– *कहा, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग हुए नेताओं को सबक सिखाएगी जनता*
*जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस का एक चेहरा सोमवार को देखने को मिला. जहां कोल्हान दौरे के अंतिम पड़ाव में जमशेदपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष फजीहत झेलनी पड़ी फजीहड़ भी ऐसी कि उन्हें मंच छोड़कर भागना पड़ा. हालांकि जमशेदपुर के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार ने काफी समझा बुझाकर वापस मंच पर लेकर पहुंचे*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*सरायकेला :* झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो “कमलेश” सोमवार को कोल्हान दौरे के क्रम में सरायकेला पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन के कार्यकलापों की जानकारी ली। इस दौरान श्री महतो ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के बढ़ते जनाधार को देखते हुए बीजेपी उनके नेताओं का अधिग्रहण कर रही है, लेकिन उन्हें इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने पूर्व सांसद गीता कोड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका क्या हश्र हुआ यह किसी से छिपा नहीं है ?
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, जनता इसका हिसाब लेगी।।वहीं राज्य में कांग्रेस की दावेदारी के सवाल पर श्री महतो ने कहा, इसका निर्णय गठबंधन दल की बैठक में होगा। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।
*जमशेदपुर में अनुशासन की सारी सीमाएं तोड़ी*
जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम से पूर्व ही कांग्रेसियों ने अनुशासन की सारी सीमाएं तोड़ दी। दरअसल, टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के लिए नारे लगाए। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंच में बैठने और माइक छीनने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े और धक्का- मुक्की की, जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष हॉल के बाहर आकर बैठ गए।
माइकल जॉन में मंच पर डॉक्टर अजय के समर्थक थे और जिला अध्यक्ष आनंद बिहार के समर्थकों ने मंच से उतरने की बात कही इसी बात को लेकर कार्यकर्ता आपस में गिर गए जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष बाहर बैठ गए फिर पूर्व सांसद प्रदीप बलमूचू डॉ अजय अशोक चौधरी ने उन्हें मनाने का काम किया खचाखच भरे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में श्रेय लेने की होड़ लगी थी डॉ अजय आनंद बिहारी दुबे विजय खान अजय सिंह के नारे लगते रहे
*कार्यकर्ता राज्य सरकार की योजनाओं का जनता तक पहुंचाएं लाभ*
चाईबास के कांग्रेस भवन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कमलेश संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। चाईबासा पहुंचते ही जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो का स्वागत किया। इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो एवम जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विभिन्न प्रखंडों से आए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कार्यकर्ता राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉ. अजय कुमार ने दिखाया दम, लगते रहे अजय कुार जिंदाबाद के नारे
जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन संवाद आपके साथ का आयोजन माइकल जॉन सभागार में सोमवार को हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामेदार रहा. डॉ.अजय कुमार के समर्थकों द्वारा लगाए जा नारे से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को अपना संबोधन बीच में रोकना पड़ा. कार्यकर्ताओं जोश देखते बन रहा था. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए कहा कि आपका जोश इस बात संकेत है कि पूरे कोल्हान में इंडिया गठबंधन की सभी सीटों पर जीत सुंनिश्चित है.
युवा कार्यकर्ताओं के जोश के साथ पार्टी के वरिय नेताओं को भी अपना होश ठीक रखना होगा. युवाओं का जोश और वरीय नेताओं का होश मिल कर ही विधान सभा चुनाव में पार्टी को जीत दिला सकते है. वहीं इस मौके पर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और हम सरकार बनाएंगे. इस अवसर पर विधायक जे पी पटेल, रमा खलको सहित अन्य लोग उपस्थित थे.