कोचिंग संस्थान खुलवाने के लिए कोचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल मिला आपदा प्रबंधन मंत्री से
आज दिनांक 22 जनवरी2022 को कोचिंग एसोसियेसन ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी (स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन , झारखंड सरकार ) से मिला ।प्रतिनिधिमंडल में श्री विनय सिंह ( बिनय आईए एस अकैडमी), श्री सुजीत कुमार झा ( चाणक्य कैरियर अकादमी ), श्री श्रीमन नारायण त्रिगुण ( श्रीमान क्लासेस ) ने कोरोना काल में लगातार दो साल से बंद कोचिंग संस्थान की समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। साथ ही सिंहभूम चैम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (PRW) श्री मुकेश मित्तल जी ने शिक्षण संस्थानों के समर्थन में मंत्री जी के समक्ष अपनी बातें रखी । माननीय मंत्री जी ने एसोसिएशन की माँगो से सहमति जताते हुए इसे कैबिनेट में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि कोचिंग संस्थान विगत दो वर्ष से लगातार बंद है ।शिक्षकों के सामने जीवनयापन की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है साथ ही प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है , विद्यार्थी समुदाय अवसाद से ग्रसित हो रहा है ।पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि जो छात्र छात्राएँ सिंगल या डबल डोज़ वैक्सीन लिए हैं , उन्हें ही 50% क्षमता के साथ पठन पाठन की अनुमति दी जाए।