मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को बिना किसी भेद भाव के सख्ती और संवेदनशीलता के साथ बहाल करने का मुख्य सचिव को दिया निदेश
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सहित आला अधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक
झारखण्ड की नयी राह बनी है, आइये हम सब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नये झारखण्ड का निर्माण करें:हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड
नई दिल्ली/रांची
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य में कानून व्यवस्था को बिना किसी भेद भाव के सख्ती और संवेदनशीलता के साथ बहाल करने का निदेश दिया। मुख्य मंत्री ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में राज्य की समरसता को तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त और कड़ी कार्रवाई की जाय।
सभी जिलों को विधि व्यवस्था पूरी कड़ाई से बहाल करने का निदेश
मुख्यमंत्री के निदेश पर तत्काल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सहित आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के उपरान्त सभी जिलों के पुलिस और जिला प्रशासन को पूरी कड़ाई से कानून व्यवस्था बहाल करने का निदेश दिया गया है।
सभी पंथ, विचारधारा और मतों के लोग एक साथ मिलजुलकर साथ रहें
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से यह अपील किया है कि झारखण्ड की एक नयी राह बनी है, हम सब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नये झारखण्ड का निर्माण करें। एक ऐसा झारखण्ड जिसमें सभी पंथ सभी विचारधारा और सभी मत के लोग एक साथ प्रेम पूर्वक मिलजुलकर साथ रह सकें।