सीएम आवास से सील बंद लिफाफा लेकर सीएमओ का कर्मी मंगलवार की दोपहर ईडी ऑफिस पहुंचा. कर्मी के द्वारा ईडी ऑफिस में लिफाफा दिया गया.
जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के सातवें समन का भी कोई जवाब नहीं दिया था. ईडी ने उसने पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि व समय बताने को कहा था.
ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को ही सातवां समन किया था और ईडी का दो दिनों का वक्त भी समाप्त हो चुका है.