पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली नंदनकानन में चलाया गया स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम
पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज दिनांक 26.09.2022 को जिले के करमाटांड प्रखंड अंतर्गत पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली नंदनकानन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड़ श्री अजफर हसनैन सहित अन्य ने किया।
इस दौरान सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगों ने श्रमदान कर साफ सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया तथा कचड़े को एक स्थान पर जमा करने हेतु डस्टबिन का भी वितरण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड़ श्री अजफर हसनैन द्वारा बताया गया की विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर दिनांक 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्यालय लिपिक श्री बैजू झा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।