कार्यभार संभालते हुए आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम में डॉ जुझार मांझी ने नए सिविल सर्जन के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान डॉ जुझार मांझी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए। उनके पदभार ग्रहण करने के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों में भी खूब जोश नजर आया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान डॉ जुझार मांझी ने कहा कि टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, सहकर्मियों के सहयोग के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल होता है, इसीलिए टीम वर्क से ही अच्छे परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने हर स्वास्थ्यकर्मी को सिविल सर्जन बताया। इस क्रम में उन्होंने कहा, हर कर्मी को स्वयं को सिविल सर्जन मानकर ही काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, डिसिजन सामूहिक होगा और काम में पूरी तरह सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। जहां तक स्वास्थ्य सेवाओं का सवाल है, इस क्रम में उनका मकसद अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर साहिर पाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का भव्य स्वागत किया।