बोकारो थर्मल में रन फॉर फिट कार्यक्रम के तहत सीआईएसएफ अधिकारियों,जवानों ने दौड़ लगाई
बोकारो जिला के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सीआईएसएफ यूनिट के अधिकारियों एवं जवानों ने रन फॉर फिट कार्यक्रम के तहत यूनिट के डिप्टी कमांडेंट आरएस बेंस के नेतृत्व में दौड़ लगाई.अधिकारियों एवं जवानों के साथ खुद डिप्टी कमांडेंट भी दौड़ में शामिल हुए.दौड़ का आयोजन बोकारो थर्मलज-कथारा मार्ग पर कोनार नदी पर स्थित डीवीसी बैराज से आरंभ किया गया.ओवरब्रिज से होकर सभी हॉस्पिटल मोड़,रेलवे गेट,झारखंड चौक,जुबली पार्क,रेलवे स्टेशन होकर
सीआईएसएफ कैंप तक गये.मौके पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि फिट इंडिया उद्देश्य सीआईएसएफ जवानां एवं लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरुक करना है ताकि वे फिट रहें और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सकें.मौके पर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसून,अनिल कुमार,अनि अजीत कुमार शर्मा,विक्रम सिंह,सीबी सिंह,बीके राम,सअनि ओपी यादव,सुरेश यादव,एके तिवारी सहित सभी जवान शामिल थे.
– आरएस बेंस, डिप्टी कमांडेंट cisf