अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर शिकारीपाड़ा ने किया सड़क पर चिप्स लदे वाहनों की जांच।
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंचल के नव पदस्थापित अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने शिकारीपाड़ा में चिप्स लदे वाहनों का जांच किया एवं कागजातों की भी जांच की। शिकारीपाड़ा थाना के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए इस जांच अभियान में कुल सात वाहनों की जांच की गई एवं उसके कागजातों को परखा गया।
हालांकि जांच पड़ताल में सभी वाहनों के कागजात सही पाए गए जिन्हें छोड़ दिया गया। जांच अभियान में शिकारीपाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार भी शामिल थे । आपको बताते चलें कि दुमका जिले का एक मात्र पत्थर औद्योगिक इलाका था शिकारीपाड़ा जहाँ क्रेशर और पत्थर खादान का संचालन होता था जिससे हजारों परिवार का रोजी रोजगार चलता था लेकिन समय के थपेड ने इस इलाके में ऐसा कहर ढाया की अब इस इलाके में सन्नाटा पसर गया ।
महज दो चार क्रेशर और खादान बचे हुए हैं जिसका लीज लाइसेंस है उससे निकलने वाले स्टोन चिप्स वाले वाहन का परिवहन करने वाले कि जाँच भी लगातार की जाती है । कुल मिलाकर कानून का हथौड़ा इस इलाके पर इतना हावी है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां सब कुछ बंद हो जाएगा ।