एनटीटीएफ के दो दिवसीय (यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट) में बीपीएम बर्मामाइंस के बच्चों ने खो खो + फुटबॉल टीम ने जीता दूसरा पुरस्कार। विद्यालय में खुशी की लहर।
आज विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य रंजीत गांधी ने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
और दोनों टीमों को ट्रॉफी + मेडल भी प्राप्त हुए। और मौके पर प्रधानाचार्य रंजीत गांधी, मोना भूमिज,रविंदर, रामाश्रय, करनदीप , उपस्थित थे।