वीरपुर ,बेगुसरा:बुधवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया श्रीमति पूनम देवी को पंचायत में स्वास्थय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा, डी डी सी एवं जिला पंचायतीराज पदाधिकारी बेगूसराय के द्वारा सम्मानित किया गया।यह सम्मान पुरस्कार पंचायत को पंचायत के मुखिया ने आम आवाम के नाम समर्पित किया है। साथ ही उन्होने अपने पंचायत के जनताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे हम पंचायत को नित्य नए मुकाम तक पहुंचाने का हर संभव लगातार प्रयास करती रहूंगी। सम्मान पाकर उन्होंने पंचायत के आम आवाम सहित सभी सम्मानित माननीय जनप्रतिनिधि भाई बहनों को हृदय की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद दी है।