मुखिया ने महावीर मन्दिर के समीप गली व पीसीसी की कराई साफ-सफाई
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने बुधवार की सुबह कांडी बाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप गली व पीसीसी सड़क की साफ-सफाई ढंग से कराई। मुखिया द्वारा अपने निजी खर्च से जेसीबी लगाकर लगभग तीन घंटे तक सड़क पर जमे गन्दगी को हटाया गया। विदित हो कि हिंदुओ के आस्था का केंद्र कांडी बाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप से होकर गुजरने वाली पीसीसी सड़क पर गन्दगी का अम्बार लगा था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि पीसीसी सड़क नीचे और गंदगी कई परत तक ऊपर में जमा हो गया था। स्थानीय लोग बताते हैं कि हल्की बारिश में भी सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती थी।
साथ ही गन्दगी से निकलने वाले दुर्गन्ध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया था। मौके पर मौजूद महावीर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष विनोद मेहता, बाबूलाल प्रसाद, कुमार सोनी, विजय सोनी, रामनाथ प्रसाद, नीलेश ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क व उसके बगल में पड़े गदंगी से निकलने वाली दुर्गंद से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं सही अगल बगल के लोगों का रहना मुश्किल हो गया।
उपरोक्त लोगों के आग्रह पर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने बुधवार की सुबह अपने निजी खर्च से जेसीबी लाकर उक्त पीसीसी सड़क सहित इर्द गिर्द की साफ-सफाई करा दी है। यह देख स्थानीय लोगों में काफी खशी है। इस अवसर पर कांडी पंचायत उप मुखिया दिलीप राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।