छत्रपति शिवाजी महाराज देश के महान नायक हैः केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
नई दिल्ली
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की 115 तैल चित्रों की प्रदर्शनी का केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने पर किया गया है।
विगत 15 दिनों से लगी इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में कला प्रेमी, विशेषकर युवा पहुंचे। संस्कृति मंत्री श्री शेखावत ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश के महान नायक हैं और सदियों से हम सबके प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी से हमें उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर मिलता है।” संस्कृति मंत्री ने कहा कि यह संग्रह राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है।
ज्ञात हो कि इन पेंटिंग्स को श्रीकान्त चौगुले और उनके पुत्र गौतम चौगुले ने ‘पद्म विभूषण’ बाबा साहेब पुरंदरे के मार्गदर्शन में बनाया है। इन पेंटिंग्स के संग्राहक श्री दीपक गोरे ने अभी हाल ही में यह संग्रह प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आईजीएनसीए को धरोहर के रूप में सौंपा है। संस्कृति मंत्रालय इसकी स्थायी गैलरी बनाने और इस प्रदर्शनी को देश के अन्य स्थानों पर ले जाने की योजना बना रहा है। इस प्रदर्शनी के सभी चित्रों को तैयार करने में 16 वर्षों का समय लगा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी तथा एनजीएमए के महानिदेशक संजीव कुमार गौतम भी उपस्थित थे।