भगवानपुर ,बेगुसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर संजात पीडब्लू डी पथ के ताजपुर गाछी के समीप शनिवार को वीरपुर पश्चिम गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी कांग्रेस पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया । वही संघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी राजू मल्लिक के पुत्र राजेश मल्लिक की घटना स्थल पर ही मौत गई । घायल वीरपुर निवासी अर्जून पासवान के चाचा धर्म पासवान ने बताया कि मृतक युवक फतेहपुर गांव निवासी राजेश मल्लिक है जो नाला की साफ सफाई का ठीकेदारी करता था और मेरा भतीजा उसके साथ काम करता था। ये दोनो काम करने के उद्देश्य से ही भगवानपुर से सांख मोहन,पतेलिया की ओर जा रहा था।इसी क्रम में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गाछी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राजेश मल्लिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल युवक अर्जून पासवान का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया । इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक राजेश मल्लिक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया।एवं घटना की छानबीन में जुट गए हैं।
डायल 112 के कर्मियों ने दिखाई तत्परता।
डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायल अर्जुन पासवान की जान बचाई ।इस टीम में शामिल एस आई सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घायल को लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती करवाया जिससे उसकी जान बच गई।