जमशेदपुर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बनी चिंता का विषय, एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर
शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। खासकर चेन छिनतई की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल बन गया है। ताजा मामला कदमा थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की गई।
यह घटना कदमा के ब्रम्हर्षि समाज भवन के पास उस समय घटी जब एक महिला रोज की तरह सुबह टहलने निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क के किनारे अकेली चल रही थी, तभी स्कूटी पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में वहां पहुंचे। दोनों ने मौका पाकर महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की और तेजी से भागने लगे।
हालांकि, घटनास्थल के पास मौजूद कुछ सतर्क स्थानीय लोगों ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। थोड़ी दूरी पर जाकर उनमें से एक युवक को पकड़ने में सफलता मिल गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की, फिर उसे कदमा थाना पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल से उसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपने एक अन्य साथी का नाम बताया, जिसकी तलाश फिलहाल जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
शहरवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं, खासकर महिलाओं को इसका निशाना बनाया जा रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से