चाईबासा: मतदाता जागरूकता के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को चाईबासा शहरी क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्काई बैलून उड़ाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने स्काई बैलून को हवा में उड़ाया। इसके बाद पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीओ अनिमेष रंजन और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल भी मौजूद रहीं।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।