चाईबासा: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता ,विस्फोटक और पुराना नक्सली डंप बरामद
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया विस्फोटक और पुराना नक्सली डंप बरामद हुआ है। डंप से हथियार, गोलियां और विस्फोटक के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है।
मंगलवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन द्वारा सर्च अभियान प्रारंभ किया गया था। सर्च अभियान के दौरान हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये विस्फोटक को बरामद किया गया।
एक पुराने नक्सल डम्प से बड़ी संख्या में हथियार और गोली और विस्फोटक बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार / कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया।