चाईबासा : नक्सलियों द्वारा बिछाए गये लैंडमाइंस के चपेट में आने से जंगल में लकड़ी चुनने गये एक ग्रामीण युवक की मौत
गोईलकेरा थानाक्षेत्र के छोटा कुईड़ा गाँव के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये लैंडमाइंस के चपेट में आने से ग्रामीण युवक की मौत हो गयी है। घटना कल की है और पुलिस ने आज जंगल से मृतक युवक के शव को बरामद किया है। कुईड़ा गांव निवासी युवक सिंगराय पूर्ति अपने साला के साथ कल गाँव के पास के मारादिरी जंगल की ओर लकड़ी चुनने गया था।
इस दौरान सिंगराय जमीन के अंदर प्लांट किए गए लैंडमाइंस की चपेट में आ गया। धमाका होने पर सिंगराय का साला वहां से जान बचाकर भाग गया। इधर विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लेकिन कल देर शाम तक सिंगराय का पता नहीं लगाया जा सका था। आज उसका शव जंगल से बरामद हुआ।