खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में मामला दर्ज, वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी
गुजरात के अहमदाबाद में बैन संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 मैच से पहले धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने बीते दिनों भारत को धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होने की बात कही थी।
UAPA समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
अहमदाबाद के डीसीपी साइबर क्राइम अजीत रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे मैसेज से माहौल खराब करने की कोशिश की गई, इस मामले में पन्नू के खिलाफ 121 A, 153 A B, 505 IPC, UAPA और IT एक्ट 66 F के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
2 दिन पहले दी थी धमकी
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्ड मैसेज तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें खालिस्तानी आतंकी पन्नू पीएम मोदी और 5 अक्टूबर को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली वर्ल्ड कप 2023 के मैच को लकेर धमकी दे रहा है। मैसेज में पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिम्मेदार ठहरा रहा है और सिख फॉर जस्टिस द्वारा इस हत्या के बदला लेने की बात कह रहा है। उसने आगे कहा कि गुजरात में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में जांच में जुट गईं थी। अब इस मामले में मामाला दर्ज किया गया है।
NIA ने पन्नू की संपत्ति को किया जब्त
गौरतलब है कि 23 सितंबर को NIA ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। एजेंसी ने पन्नू के पंजाब स्थित घर और दूसरी संपत्तियों को जब्त किया था। NIA ने पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के बाद एक प्रेस रिलीज भी जारी किया था।