पटना. बिहार में जनता दल यूनाइटेड के असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता. पार्टी बचाने की मुहिम में हम काफी टाइम से लगे हुए हैं. हमारी चिंता का विषय है, कैसे ये पार्टी बचेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब हमने सोचा हम अपने कार्यकर्ताओं से बात करेंगे कैसे पार्टी बचायी जाए.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने बैठक बुलाई है. पार्टी कार्रवाई करे मेरे ऊपर या नहीं ये पार्टी के ऊपर है. हम तो पार्टी के लिए ही कर रहे है जो कर रहे है. सीएम के पास सही बात नहीं जा रही है या वो सुनना नहीं चाहते कुछ. पार्टी बर्बादी की तरफ जा रही है. आपको बता दें कि हालही यानी गुरुवार को कुशवाहा ने मांग की है कि आरजेडी और जदयू ने पिछले साल गठबंधन करने का जो फैसला किया था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पीछे
के कथित डील की अफवाहों के पीछे की सच्चाई सामने लाएं. नीतीश द्वारा कुमार राजद के तेजस्वी यादव के अलावा उन्हें एक और उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने से खारिज किए जाने के बाद से वह नाराज चल रहे हैं. कुशवाहा ने लालू प्रसाद की पार्टी पर सत्ता के विकेंद्रीकरण के समाजवादी आदर्श से भटकने और एक परिवार के भीतर सभी अधिकार केंद्रित करने का आरोप लगाया.