पीएम सूर्यघर योजना के लिए फिर से लगेगा वार्डो में कैंप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पीएम मोदी के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं नेडा( यू.पी. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण)की संयुक्त टीम द्वारा दुबारा वार्डो में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।इस योजनान्तर्गत छत पर सोलर पैनल लगवाने पर एक किलों वॉट पर तीस हजार,दो किलो वॉट पर नब्बे हजार तक एवं तीन किलो वॉट या उससे अधिक पर एक लाख आठ हजार तक की सब्सिडी दी जा रही है।सूर्यघर मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को घर बैठे भी कर सकते है।नगर पालिका द्वारा उन्नीस अप्रैल को बथुआ भैरव मंदिर के पास,इक्कीस अप्रैल को सुंदर मुंदर स्कूल बाजीराव कटरा,बाईस अप्रैल को आवास विकास पानी टंकी,तेईस अप्रैल को अंबेडकर पार्क घुरहूपट्टी,चौबीस को सुरेश उत्सव लॉन,पच्चीस अप्रैल को ठाकुर लॉन,छब्बीस अप्रैल को घंटाघर मैदान,अठाईस अप्रैल को सिटी कोतवाली के सामने, उन्नतीस अप्रैल को जौहरी धर्मशाला,तीस अप्रैल को शहीद उद्यान,एक मई को यूसुफ इमाम स्कूल इमामबाड़ा और दो मई को विंध्याचल के बरतर के पास कैंप लगाया जायेगा।कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा है कि पहले चरण में लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया गया था,ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए दुबारा कैंप लगाया जा रहा है।जो सुबह दस बजे से चार बजेगा तक रहेगा,इसके साथ ही अन्य वार्डो में दो जगह भी कैंप लगाया जायेगा जिससे ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा सके।सौर ऊर्जा का उपयोग और बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए नगर के लोग अपने नजदीकी कैंप पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाए और सब्सिडी का लाभ उठाए।