बजट से भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के केंद्र में रहेगा – काले
पूर्व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा अभूतपूर्व बजट
आम बजट पर भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि इस वर्ष का बजट निश्चित रूप से आने वाले सशक्त भारत की आधारशिला बनेगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह बजट रोजगार के अवसर पैदा करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। इसके साथ सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश – मील का पत्थर साबित होगा। किसान, महिला और युथ पर फोकस रहे इस वर्ष के बजट में पीएम गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है। देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी जिससे किसानों को फायदा होगा। इस बजट में उनके द्वारा स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिए खाका तैयार किया गया है, जिससे भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के केंद्र में रहेगा।