मध्यम वर्ग के लिए बजट काफी अच्छा है :अंजन कुमार
CA अंजन कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बजट कुल मिलाकर मध्यम वर्ग के लिए काफी अच्छा है।
12 लाख तक के आय पर टैक्स नहीं लगेगा एवं टैक्स दर में बदलाव काफी अच्छा है। इससे लोगों की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी एवं बाजार में पैसा आएगा।
TDS के दर एवं स्लैब में बदलाव की व्यापारियों को काफी राहत देगा। कुल मिलाकर आज का बजट अच्छा है एवं विकास को गति मिलेगी।