जमशेदपुर वेंडेर्स एसोसिएसन (बी॰एस॰एन॰एल॰) के अध्यक्ष बब्लू झा के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कई महीनो से किया हुआ कार्य के लम्बित बिल एवं कई वर्षों से अग्रिम राशि का भुगतान करने का आग्रह किया गया ।
बब्लू झा ने सभी संवेदकों के साथ बैनर तले नरबाज़ी करते हुए अपनी माँगो पर ज़ोर दिया और विभाग के अधिकारियों को चेताया भी कि अगर इस माह जून २०१९ के अंत तक भुगतान नहि किया गया तो सभी संवेदक अपनी कार्यों को बाधित करने पर मजबूर होगे एवं 01.07.19 से धरना पर बैठेंगे जिसकी सरी जवाबदेही विभाग की होगी ।
साथ हीं साथ बब्लू झा झा ने महाप्रबंधक को समवेदको की आर्थिक मली स्थिति से भी अवगत करवाया की जहाँ एक तरफ़ मज़दूरो का बक़ाया राशि भी नहि दिया जा रहा वहीं दूसरी और संवेदकों का खाता बैंको के द्वारा NPA किया जा रहा हैं, जिससे संवेदक मानसिक एवं आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं ।
सभी संवेदकों ने यह भी साफ़ किया की उनकी मानसिकता बी॰एस॰एन॰एल॰ को नुक़सान पहुँचना नहीं है परंतु भुगतान नहीं होने पर जीविका चलना मुश्किल हो गया हैं।
इस आंदोलन में बब्लू झा ,बिजय चंद्र झा , उमशंकर ,विनय चंद्र झा, राकेश कु ,मिथलेश ,बीरेन्द्र झा ,बि॰के॰सिंह ,हनीफ़ ,सोमेश्वर राव,ओम् प्रकाश गुप्ता ,अमरजीत कु(मुन्ना),राकेश प्रसाद ,राज कुमार ,संजय कु वर्मा ,राज कुमार ,निशा शर्मा ,जी.जी. घोष एवं अन्य समलित हुए