पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के कोयल नदी नहाने के दौरान डूबने से बीएसएफ जवान और एक बच्चे की मौत।
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बीएसएफ जवान और एक बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान अपने बच्चे और एक अन्य बच्चे के साथ नदी में नहाने गया था।
इस दौरान नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चे पानी में गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। इस दौरान बीएसएफ जवान ने पहले एक बच्चे को नदी से बचाकर बाहर निकाला।
उसके बाद वह दूसरे बच्चे को बचाने गया, लेकिन उसके बाद दोनों डूब गये। घण्टों खोजबीन के बाद जवान और दूसरे बच्चे को बाहर निकाला गया।
अनेक्स कुजूर 11 बर्ष को डुबने से बचाया गया
दोनों को गंभीर हालत में मनोहरपुर अस्पताल लाया गया। लेकिन यहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।