ज़मीनी विवाद में भाई ने भाई को पीट पीट कर की हत्या
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव में एक कलयुगी भाई के द्वारा जमीनी विवाद में बड़े भाई की पीट पीट कर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसही गांव निवासी स्वर्गीय रामरतन महतो उर्फ़ भुट्टो महतो के तीन पुत्रों में दो पुत्रों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था इसी दौरान बुधवार को मझला भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने बड़े भाई 50वर्षीय विश्वनाथ महतो को बेरहमी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिसकी मौत गुरुवार की सुबह में हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बहुत ही शांत स्वभाव का था और प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था, जिससे उसके परिवार के चार सदस्यों का भरन पोषण चलता था। उसके मौत के बाद एक मासूम बेटा और बेटी के साथ बिधवा का जीवन कैसे चलेगा यह यक्ष प्रश्न बनकर रह गया। उक्त घटना से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं मृतक की पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने सदल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। उक्त संबंध में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक टीवी का रोगी भी था। उन्होंने यह भी कहा कि अभीतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है ऐसे आशंका के का ध आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुछताछ किया जा रहा है। प्राथमिकी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।