भगवानपुर ,बेगूसराय: राज्य सरकार भले ही गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक सड़क बना कर आम लोगों सहित किसानों को सुविधा देना चाहती है।पर उसी के उल्ट भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के औगन में देखा जा रहा है औगान गांव के काली स्थान से लेकर औगान बहियार जाने बाली सड़क में पंकज चौधरी के खेत से शशि चौधरी खेत तक मनरेगा से बना करीब एक किलोमीटर ईट सोलिंग सड़क को कुछ लोगों ने फिर से ठीकेदारी की चाहत में उक्त सड़क के ईट सोलिंग को बिना किसी अधिकारी के आदेश का उखाड़ लिए हैं और सभी ईट को उठा कर ले भी गए हैं।जिस कारण वर्षा होने पर किसानों को अपने खेत तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।और सड़क में कीचड़ हो जाती है किसान फिसल कर गिर जाते हैं ।इस समस्या से चिंतित ग्रामीणों ने बीडीओ ,पंचायत राज पदाधिकारी ,एवं डीडीसी से इस समस्या का निदान करते हुए दोषी लोगों पर करवाई करने की मांग की है।