रविवार को विराट ब्रम्हर्षि महाधिवेशन हरमू मैदान में हुआ जिसका मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू थी , जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाधिवेशन का शुभारंभ किया गया , इस विराट महासम्मेलन में पूरे राज्य से 25 हजार से भी अधिक संख्या में सभी जिलो से ब्रम्हर्षि समाज के लोग पूरे जोश एवं भगवान परशुराम के जय जयकार करते हुए महासम्मेलन में शामिल हुये । महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि परोपकार की भावना से प्रेरित एवं समाज राष्ट्रहित में कार्य करने के उच्च आदर्श इस समाज का ऐतिहासिक धरोहर हैं , भगवान परशुराम भी ऐसी ही आदर्श के रक्षक एवं संरक्षक के रूप में याद किये जाते रहे हैं । सभी समाज का सम्मान एवं प्रगति का समान रूप से अवसर प्राप्त हो ऐसी मेरी कामना हैं ।।
इस महाधिवेशन को विशिष्ट अतिथि जगत गुरु डंडी स्वामी अनन्ता नन्द सरस्वती ने अपने उत्घोषण मे समाज के इतिहास पे प्रकाश डाला , इस अधिवेशन में सभासदों द्वारा तीन प्रस्ताव प्रारित किया गया जिसमे राज्य एवं केंद्र सरकार अपने बजट का 25% कृषि एवं कृषि संबंधी योजना पर खर्च करे , सस्ते दर पर बीज आसानी से उपलब्ध कराया जाए , गाय एवं बैल पालने वाले कृषक को प्रति पशुधन अनुदान राशि दी जाए साथ ही साथ तिलक एवं दहेज मांग प्रथा महापाप एवं अधर्म हैं इसकी भर्त्सना करते हैं , श्राद्धकर्म में कुटुंब एवं ब्रमभोज मात्र एक वक्त में ही किया जाए एवं ब्रह्मजन एकता बनाये जनेका का भी प्रस्ताव प्रारित किया गया जिसमें सभी ब्राम्हन एवं भूमिहार समाज एक बैनर के तले एकजुट हो कर अपने अधिकार एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का बल दिया गया ।
इस अधिवेशन को पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार , पूर्व सांसद रविन्द्र राय , कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर , सिमा शर्मा , प्रवक्ता बबलू पांडेय , उमेश राय , दरोगा सिंह , नवल किशोर सिंह , आदि लोगो ने संबोधित किया धन्यवाद प्रस्ताव सुनील कुमार ने किया