दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा , बेगूसराय:तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के रात गांव पंचायत अंतर्गत दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के परिसर में रविवार को बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व एमएलसी रामबदन राय, पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण, बरौनी डेरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह,आर जे जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव सोनू शंकर, जिला परिषद सदस्य रीता देवी , मुखिया आरती कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मदन मोहन सिंह गांधी ने किया। जबकि संचालन राम सेन सिंह ने की। इस दौरान बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि दुलारपुर दूध समिति बरौनी डेयरी की शान व बान है। क्योंकि इसने जिला स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि प्रति पशु गर्भाधान पर 5 हजार रुपए बरौनी डेयरी के माध्यम से देने का अनुरोध भारत सरकार से किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह ही बेगूसराय में भी 30 से 40 लीटर दूध देने वाली गाय और 20 से 25 लीटर दूध देने वाली भैंस पैदा करने की तकनीक गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी। पूर्व विधान पार्षद सह जदयू के वरिष्ठ नेता रामबदन राय ने कहा कि दुलारपुर दुग्ध समिति उत्कृष्ट दूध उत्पादक समिति है। जो यहां के किसानों की मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि जो सरकार से नहीं होगा वह सहकार से होगा। यह इस समिति ने करके दिखाया है। समिति के अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि इस समय समिति में कुल 433 सदस्य हें । कुल कारोबार 1 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके पास अपनी भूमि और भवन है। इस समिति ने सैकड़ों लोगों को गांव में ही स्वरोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने पशुओं के लिए निःशुल्क बीमा की व्यवस्था,किसानों के लिए केसीसी की सुविधा उपलब्ध कराने, आदि मांग की। पूर्व नगर विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री अमिता भूषण ने दूध समिति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि महिलाएं घर में रहते हुए पशुपालन कर आत्मनिर्भर बन रही है यह अपने आप में काबिले तारीफ है।।मौके पर जिला पार्षद सदस्या रीता देवी, मुखिया आरती कुमारी, शिक्षाविद सह रंगकर्मी सच्चिदानंद पाठक, कांग्रेस नेत्री रुचि सिंह, भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, रंगकर्मी सच्चिदानंद पाठक एवं अभिलाष पाठक के नेतृत्व में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।