मुंबई : फिल्मकार अतुल अग्रवाल, कश्मीर के इतिहास पर आधारित एक वेब सीरीज़ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसका शीर्षक कश्मीर – एनिग्मा ऑफ पैराडाइज है. यह एक मेगा वेब सीरीज़ प्रोजेक्ट है, जिसमें पहले सीज़न में 45 मिनट के 10 एपिसोड शामिल होंगे. यह 1920 से शुरू होकर कश्मीर के 100 साल के इतिहास को प्रदर्शित करेगा. पहले शेड्यूल के लिए रजनीश दुग्गल, इनामुलहक, सज्जाद डेलाफ्रूज़, इहाना ढिल्लों, आकांक्षा पुरी, डेलबर आर्य, महेश बलराज और अन्य लोग कश्मीर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी अपने शूटिंग शेडूल के अनुसार कश्मीर जाएंगे. 1947 में कश्मीर पर कबाइली हमले के युद्ध के सीक्वेंस की भी शूटिंग होने जा रही है, जिसमें एक्शन डायरेक्टर सुनील रॉड्रिग्स एक्शन पार्ट कर रहे हैं.वेब सीरीज का निर्देशन अतुल अग्रवाल करेंगे और वन इंडिया मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले राकेश पटेल, राकेश लाहोटी, कौशल पटेल, संजय दत्ता और हिमांशु भाई शाह द्वारा निर्मित किया जाएगा.