रांची. झारखंड के नरयणापुर के तिसरी थाना क्षेत्र में सोमवार की तड़के एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कार में मृतक समेत सात युवक सवार थे. सभी कोलकाता से घूम कर वापस अपने घर छपरा (बिहार) जा रहे थे और इसी बीच यह हादसा हुआ.मृतक की पहचान अनूप सिंह उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है. अनूप अपने छह दोस्तों के साथ छपरा से कोलकाता घूमने के लिए आया था. वापस जाने के दौरान बोलेरो कार तिसरी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी और इसके बाद कार उसके नियंत्रण से बाहर हो गई हो.इस हादसे में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन को हल्की चोटें आई है. बाकि दो युवक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पलटी बोलेरो कार को उठाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.