-बोकारो में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, लगातार पूर्व में पोस्टर बाजी के बाद नक्सलियों ने पुलिस मुखबारी के आरोप में पंचायत के वार्ड सदस्य की गला रेत कर हत्या कर दी.नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर वार्ड सदस्य की गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया और मौके पर कई पोस्ट भी छोड़ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.घटना कल रात की बताई जा रही है. नक्सलियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद करीब 18 घंटे बाद पुलिस पहुंची घटनास्थल
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसे नक्सली घटना करार दिया है और कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही नक्सलियों की पहचान भी कर ली जाएगी. पुलिस मुखबारी पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है.
घटना चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है.
पूर्व वार्ड पार्षद सुखराम मांझी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक चुट्टे पंचायत के देनार गाँव का रहने वाला था. नक्सलियों के किसी साजिश की संभावना के कारण रात में न गांव वाले मौके पर पहुंचे और नहीं पुलिस. दिन के उजाले में घर वाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जबकि पुलिस ने पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंचकर शव की कब्जे में लिया. घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में खौफ का माहौल है.