बोकारो : चलती ट्रेन के नीचे आया युवक, फिर भी बच गई जान, उंगलियां और सिर में आई गंभीर चोटें
बोकारो जिले के बेरमो इलाके में शुक्रवार को एक चमत्कारी हादसा देखने को मिला, जहां एक युवक चलती ट्रेन के नीचे आ गया, लेकिन उसकी जान बाल-बाल बच गई। यह घटना चंद्रपुरा-गोमो-बरकाकाना रेल लाइन पर स्थित अमलो हॉल्ट के समीप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के पास पहुंची, युवक अचानक पटरी पर गिर पड़ा और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने युवक को लेटने को कहा, तो कोई चिल्ला रहा था कि वह झुक जाए। ट्रेन रुकने के बाद उसे बाहर निकाला गया।
युवक के हाथ की उंगलियां बुरी तरह लहूलुहान थीं और सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर ही प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” कहावत को एक बार फिर चरितार्थ करती नजर आई।
बोकारो जिले के बेरमो इलाके में शुक्रवार को एक चमत्कारी हादसा देखने को मिला, जहां एक युवक चलती ट्रेन के नीचे आ गया, लेकिन उसकी जान बाल-बाल बच गई। यह घटना चंद्रपुरा-गोमो-बरकाकाना रेल लाइन पर स्थित अमलो हॉल्ट के समीप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के पास पहुंची, युवक अचानक पटरी पर गिर पड़ा और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने युवक को लेटने को कहा, तो कोई चिल्ला रहा था कि वह झुक जाए। ट्रेन रुकने के बाद उसे बाहर निकाला गया।
युवक के हाथ की उंगलियां बुरी तरह लहूलुहान थीं और सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर ही प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” कहावत को एक बार फिर चरितार्थ करती नजर आई।