जमशेदपुर-: राज्य भर के साथ साथ जमशेदपुर मे भी झामुमो ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन तथा जमशेदपुर के पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के जयंती को मनाया.
साकची गोलचक्कर मे इस दौरान झामुमो नगर समिति ने केक काटा, यहाँ विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे, इस दौरान सभी ने केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी, विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की आज दीसोम गुरु सीबू सोरेन के कारण झारखण्ड उन्नति के पथ पर
अग्रसर हैं, उनकी दूरदर्शी सोच को तमाम झामुमो कार्यकर्ता नमन करते हैं साथ ही उनके लम्बी आयु की कामना भी करती जमशेदपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो के जयंती के मौके पर झामुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बर्मामाइंस क्लब हाउस मे किया गया, बड़ी संख्या मे रक्तदाताओं ने यहाँ उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान दिया.
झामुमो के युवा नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता हैं, इस दौरान स्वर्गीय सुनील महतो के पत्नी सह पूर्व सांसद सुमन महतो मौजूद रही, उन्होने तमाम रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, वहीँ आयोजन कर्ताओं के अनुसार स्वर्गीय पूर्व सांसद सुनील महतो जन जन के नेता थे और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मानव सेवा कर दी जा सकती हैं, जिस कारण हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं.