विमर्श कक्ष में बीएलओ की बैठक
गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड स्थित विमर्श कक्ष में प्रखंड के बीएलओ की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीओ बखरी सन्नी कुमार सौरभ ने की।पहली बैठक में भाग लेने के कारण एसडीओ ने सभी बीएलओ से परिचय किया।बैठक में 125 बखरी विधानसभा के बूथ नंबर 72 से लेकर 125 बूथ तक के बीएलओ ने भाग लिया। पुरुष एवं महिलाओं की संख्या अंतर होने के कारण इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने लिंगानुपात की ओर बीएल ओ का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में विभाकर कुमार, रविंद्र कुमार, धर्मशील कुमार, राहुल कुमार, देवेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।