एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिसर में ब्लेज 2024 ‘का आयोजन
जमशेदपुर: 10 अगस्त, 2024 (शनिवार) एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिसर में ब्लेज 2024 ‘का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के साथ सामाजिक समरसता बनाना था । इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित 27 विद्यालयों
से आए लगभग 734 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की ।
एक टिकाउ पर्यावरण’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में विभिन्न 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन
किया गया। जिसमें Pot Painting ( पत्रम चित्रकला ), Mandala Art ( मंडाला आर्ट ), Pencil
Sketch ( पेंसिल रेखाचित्र ), Group Dance ( समूह नृत्यम् ), Group Song ( समूह गीतम्),
Character Enactment ( चरितम अधिनियमनम् ), Model Making ( आकृति निर्माणम्), Fashion
Show ( रूपः संस्कृति दर्शनम्), Quiz (प्रश्नोत्तरी) शामिल थें ।
विद्यालय के प्रेक्षागृह में ‘ब्लेज 2024’ समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि काव्यता ग्लोबल स्कूल जमशेदपुर की क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमती सुनीता सिंहा, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास ने
सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत की
गई । इस अवसर पर निर्णायक मंडली के रूप में विभिन्न विषयों की विशेषज्ञ मौजूद थे ।
‘
प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए
छात्रों को कहा कि ‘ बलेज 2024’ एक प्रतियोगिता नहीं एक उत्सव है जिसका मुख्य उद्देश्य जीत या
हार नहीं, बल्कि जमशेदपुर के सभी विद्यालयों को एक साथ मंच पर लाना है, जहां हम परस्पर अपने ज्ञान को साझा करते एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से सीखते और सीखाते हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता सिंह ने ” आप व्यक्तिगत रूप से बदलाव ला सकते हैं।पर बल देते हुए छात्रों को टीमवर्क करने का मार्गदर्शन दिया । उन्होंने छात्रों को उत्साहपूर्ण सहभागिता
निभाते हुए किसी भी कार्य को करने के लिए कठिन परिश्रम एवं निरंतरता बरतने की सलाह दी, जो सफलता की कुंजी है ।
|
समापन समारोह की अतिथि श्रीमती संगीता बेहरा, प्रतीभा मोहंथी एवं प्राचार्य श्रीमती मौसमी दास ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण पत्र – सह – ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया ।
ब्लेज 2024 के विजेता विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और उपविजेता सेक्रेटहार्ट कॉन्वेंट स्कूल रहा
। सर्वाधिक प्रतिभागिता पुरस्कार सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल को मिला । सभी प्रतियोगिताओं में भाग
लेने वाले विद्यालय क्रमशः विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को,
केरला पब्लिक स्कूल बर्मा माइन्स, शिक्षा निकेतन टेल्को, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क और सेंट मैरी
इंग्लिश हाई स्कूल रहा ।
बच्चों के उत्साह पूर्ण प्रतिभागिता और शिक्षक शिक्षिकाओं के सक्रिय प्रयास से कार्यक्रम का सफल
आयोजन किया गया । कार्यक्रम का समापन सह राष्ट्रगान के साथ किया गया ।