मानगों को मच्छड़ के संक्रमण से दूर करने का एक छोटा प्रयास भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा किया गया । विकास सिंह ने बताया कि बरसात में बड़े नाले की सफाई नहीं हो पाने के कारण और जगह-जगह जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप मानगों के हर इलाके में बढ़ गया है क्षेत्र बड़ा रह पाने के कारण मानगो नगर निगम के द्वारा हर क्षेत्र में मच्छर मारने के लिए रसायन का छिड़काव नहीं किया जा रहा है भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि क्षेत्र से आ रही शिकायत को देखते हुए एक छोटा प्रयास विकास सिंह के द्वारा किया गया है जिसके नियमित हर गली, मोहल्ले, कस्बे, फ्लैट एवं सोसाइटीयों में निशुल्क मच्छर भगाने के लिए रसायन युक्त धुआं का छिड़काव भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा किया जाएगा । धुआं छिड़काव की शुरुआत आज पारस नगर शिव मंदिर में पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर करके भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह चौहान जी, डॉक्टर अनिल सिंह जी ने संयुक्त रूप से शुरुआत किया । विकास सिंह ने कहा कि फॉगिग का कार्य मानगों के हर गली ,कस्बे , फ्लैट मोहल्लो एवं सोसाइटीयों में लगातार जारी रहेगा । आज के फागिंग के कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य रूप से विकास सिंह अशोक चौहान डॉक्टर अनिल सिंह राजू सिंह कृष्ण कांत ओझा संतोष चौहान, संजय सिंह, हेमंत सिंह, नरेश दास, सुरेश प्रसाद, राम सिंह कुशवाहा ,टुनटुन मालाकार ,मृत्युंजय ओझा ,सुशील शर्मा, मनोज ओझा, मुख्य रूप से उपस्थित थे